Surprise Me!

भगवान महावीर के ये पांच सिद्धांत, हर संकट से आपको निकाल दे | Mahavir Jayanti 2022

2022-04-13 346 Dailymotion

हर साल चैत्र के महीने की शुक्ल पक्ष को महावीर जयंती (mahavir jayanti 2022) का त्योहार बड़े ही धूम-धाम के साथ मनाया जाता है. इस बार ये 14 अप्रैल को देशभर में मनाई जाएगी. भगवान महावीर जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर थे. जैन धर्म (Jainism) की प्राचीन मान्यताओं के अनुसार भगवान महावीर (Bhagwan Mahavir) ने 12 वर्षों तक कठोर तप करके अपनी इन्द्रियों पर विजय प्राप्त की थी. उन्होंने पूरी दुनिया को ये संदेश दिया और संसार का मार्गदर्शन किया. इसके साथ ही दुनिया को जैन धर्म के पंचशील सिद्धांत बताए. ये सिद्धांत अहिंसा, सत्य, अपरिग्रह, अचौर्य (अस्तेय) और ब्रह्मचर्य हैं. तो, चलिए आपको विस्तार से उनके सिद्धांत (lord mahavir 5 teachings) बताते हैं.
 
 #MahavirJayanti2022 #LordMahavirTeachings #MahavirSwamiTeachings #NewsNation